टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/09/2022): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आज बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दिल्ली पुलिस ने 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए हैं। जब्त की गई कुल दवा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1200 करोड़ रुपए से अधिक है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि यह देश के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। आगे की पूछताछ में लखनऊ के एक गोदाम से 606 बैग बरामद किए गए।
उन्होंने आगे कहा कि बरामद बैग को नारकोटिक्स टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। हमने उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन भी बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेथम्फेटामाइन की बेहतरीन गुणवत्ता 400 डॉलर प्रति ग्राम तक जा सकती है।