टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (06/09/2022): हिंदुस्तान की राजनीति में जब केंद्र में एनडीए की सरकार आई है तब से कई शहरों में सड़कों और इमारतों के नाम बदले जा चुके हैं। नाम बदलने की इस होड़ में केंद्र की मोदी सरकार ने लगभग फैसला कर लिया है कि इंडिया गेट से लेकर विजय चौक तक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया जाएगा।
आपको बता दें कि 7 सितंबर को एनडीएमसी की एक अहम बैठक होने वाली है इस बैठक में इस फैसले पर मुहर लग जाएगी। इस बीच विजय चौक से इंडिया गेट तक फैले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा परियोजना का उद्घाटन करेंगे और 9 सितंबर से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से कई परियोजनाओं, सड़कों, शहरों, इमारतों इत्यादि के नाम बदले का चुके हैं।।