दिल्ली: नई आबकारी नीति को लेकर एक्शन में ED, दिल्ली समेत कई जगहों पर की गई छापेमारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/09/2022): दिल्ली के आबकारी नीति मामला को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग( धनशोधन) का मामला दर्ज किया है। आज प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जगहों पर छापेमारी कर रहे है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के जोर बाग में व्यवसायी समीर महंद्रू के आवास पर छापेमारी कर रहे है।मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायी समीर महंद्रू के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा के आवास पर भी छापेमारी किया जा रहा है।

आपको बता दें प्रवर्तन निदेशालय 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रहे है। प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं हो रहा है।