CBI ने बनाया आरोपी नंबर वन, ED ने मामला दर्ज करने से किया इनकार। जानें मनीष सिसोदिया पर दर्ज मामले की सच्चाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/08/2022): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया है। वहीं इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दिया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “प्रवर्तन निदेशालय के शीर्ष अधिकारी ने अब मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी के मामले से इनकार किया। अतिरिक्त निदेशक प्रवर्तन निदेशालय सोनिया नारंग ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले को खोलने के बारे में एएनआई को पुष्टि करने के बाद पहले की रिपोर्ट को फ्लैश किया था।”

आपको बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था। इस मामले में सीबीआई ने 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल हैं। वहीं सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया है।