टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/08/2022): दिल्ली के आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर आज यानी शुक्रवार को छापेमारी हुई। सीबीआई ने आबकारी घोटाले पर अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहला आरोपी बनाया है। वहीं इस एफआईआर में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक “दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज FIR में नामजद किया गया है।आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम मामले में दर्ज किया गया।”
आपको बता दें कि सीबीआई अधिकारियों ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की घर की तलाशी ली। आबकारी नीति मामले में उनके आवास पर 8 घंटे से अधिक समय से सीबीआई की छापेमारी चल रही है।