Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल को लेकर इन स्टेशनों के गेट बंद, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल के कारण कुछ स्टेशनों के गेट बंद किए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से मिली जानकारी के मुताबिक चार स्टेशन बंद किए गए हैं जिसमें आईटीओ, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट शामिल हैं। इन स्टेशनों को छोड़कर सभी स्टेशन खुले हैं और प्रवेश/निकास के लिए अन्य गेट का का उपयोग कर सकते है। इस बात की जानकारी DMRC ने ट्वीट कर दिया है।

DMRC ने ट्वीट में लिखा है, “स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के चलते आज 11 बजे तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1, 2 और 3 को बंद किया गया है। लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 को बंद किया गया है। जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और 4 को किया गया है। वहीं, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 4 और 5 बंद किए गए हैं।”

DMRC ने आगे कहा कि “सभी स्टेशन खुले हैं और अन्य गेटों का उपयोग प्रवेश/निकास के लिए किया जा सकता है।”

बता दें कि इससे पहले DMRC ने बताया था कि स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा जांच के कारण मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा जांच में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।