टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/07/2022): राजधानी दिल्ली में ‘स्विच दिल्ली’ मुहिम के तहत आज बुधवार को इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 7 डिपो में चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट में DTC बस डिपो पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले इलेक्ट्रिक व्हीकल अपना रहे हैं। पिछले 2 साल में देश में सबसे ज़्यादा 60,846 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बस आ चुका हैं और 2023 तक 2000 और इलेक्ट्रिक बस आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज DTC डिपो में 7 चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है और अभी दिल्ली में 2000 चार्जिंग पॉइंट चालू हैं।