दिल्ली में एलजी ने एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ CBI जांच के दिए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (22/07/22): दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को आज बड़ा झटका लगा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ CBI जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए, LG विनय कुमार सक्सेना ने यह कदम चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के बाद उठाया है।

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है की CBI जल्द ही एक फ़र्ज़ी केस में मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। मनीष सिसोदिया एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं। अब देश में नया सिस्टम लागू हो गया है। पहले तय किया जाता है किसे जेल भेजना है, फ़िर उसके ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी केस बनाया जाता है।

 

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की तुम्हें जेल से डर लगता होगा। तुमलोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगी थी। हमें जेल से डर नहीं लगता। हम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने अंग्रेज़ों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए।।