टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (18/07/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि आवश्यक खाद्य पदार्थों पर जो जीएसटी लगाया गया है, उसे वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत निराशा हुई कि एक ओर क़ीमतों में बढ़ोतरी भारत के नागरिकों की कमर तोड़ रही है और दूसरी ओर केंद्र सरकार आवश्यक खाद्य पदार्थों के लिए GST दरें बढ़ा रही है। मैं मांग करता हूं कि वे इस फ़ैसले को वापस लें।
उन्होंने कहा कि “ये बड़े दुख की बात है कि एक तरफ पूरा देश मंहगाई से जूझ रहा है दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने जो खाने-पीने की वस्तुएं था, आज उस पर भी टैक्स लगाकर उनको मंहगा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं मांग करूंगा केंद्र सरकार से की ये जो खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाया गया है उसे वापस लिया जाए।”
उन्होंने कहा कि “आज देश में अकेला दिल्ली राज्य ऐसा है जहां पर एक आम नागरिक को मंहगाई से थोड़ी-सी सुविधाएं दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की शिक्षा फ्री कर रखी है, अच्छी कर रखी है। उनके घर के सभी लोगों का इलाज मुफ्त होता है, अच्छा होता है। सबका बिजली और पानी मुफ्त कर रखा है। बस में महिलाओं का सफर मुफ्त कर रखा है। योगा मुफ्त सिखा रहे हैं। ये सारी चीजें को जोड़ें तो हर परिवार को कम से कम 10 से 15 हजार रुपए का फायदा है।”
उन्होंने कहा कि “इतनी मंहगाई के जमाने के अंदर दिल्ली सरकार लोगों को मंहगाई से थोड़ी-सी रियायत दे रही है। मैं केंद्र सरकार से निवेदन करूंगा कि ये जीएसटी जो है सही नहीं है जो आपने खाने-पीने की चीजों पर लगाया है इसको वापस लिया जाए।”