राष्ट्रपति चुनाव: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया मतदान, कहा-एक अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/07/2022): भारत में आज 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस मतदान में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं। इस चुनाव में NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बनाया गया है। दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “मैंने भी अपना वोट डाला। मैं उम्मीद करता हूं कि देश को सही और एक अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने से क्यों रोका जा रहा। सिंगापुर सरकार ने मुझे दिल्ली मॉडल को लेकर स्वास्थ्य-स्कूलों में सेवाओं की वृद्धि के बारे में बताने के लिए बुलाया है। इससे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।