विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने मतदाताओं से किया अपील, अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/07/2022): देश में आज अगले राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। देश भर के सांसद और विधायक मतदान कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा। अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ती की ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि “मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने। उन्होंने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे।”

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बनाया गया है। आज मतदान हो रहा है और दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है।