टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/07/2022): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक “असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 30 जून को CJM कोर्ट, कामरूप (ग्रामीण) के समक्ष दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले महीने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि असम सरकार ने 2020 में कोरोना महामारी के समय बाजार दरों से ऊपर PPE किट की आपूर्ति करने के लिए हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की फर्मों और बेटे के बिजनेस पार्टनर को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 30 जून को मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था।
बता दें कि अगर मानहानि का केस साबित होता है तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 2 साल तक की सजा हो सकती है। वहीं कोर्ट ने हिमंत बिस्वा सरमा की प्रारंभिक गवाही के लिए 22 जुलाई की तारीख तय किया है।