दिल्ली में ‘प्लास्टिक विकल्प मेला’ शुरू, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/07/2022): सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 3 दिवसीय “प्लास्टिक विकल्प मेला” शुरू किया गया है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज शुक्रवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में “प्लास्टिक विकल्प मेला” का उद्घाटन किया।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की 19 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रयास यही है कि ऐसे प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स जिन्हें रिसाइकिल नहीं किया जाता है, जो हमारे वातावरण को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। तो इसे कैसे रोका जाए, इसके लिए ही प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि लेकिन उन प्रोडक्ट्स की जगह पर दूसरा क्या सामान यूज किया जा सकता है इसके प्रचार प्रसार के लिए ही दिल्ली सरकार की ओर से आज से ‘प्लास्टिक विकल्प मेला’ शुरू किया गया है।