दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर कोटा में बनाई जाएगी जनता क्लीनिक, केजरीवाल ने जताई खुशी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/06/2022): राजस्थान सरकार कोटा में जनता क्लीनिक की शुरुआत करने जा रही है। जो दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर होगा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान सरकार के इस फैसले को सराहा है। उन्होंने राजस्थान सरकार से कहा कि इस योजना को लागू करने में कोई भी सहयोग चाहिए होगा तो हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एबीपी के न्यूज़ को रिट्वीट करते हुए ट्वीट किया है।

जिसमें उन्होंने कहा है, “मुझे ख़ुशी है कि राजस्थान सरकार भी मोहल्ला क्लिनिक शुरू कर रही है। हम सबको एक दूसरे से अच्छे काम सीखने हैं और उन्हें पूरे देश में लागू करना है। तभी देश आगे बढ़ेगा। यदि राजस्थान सरकार को इसे लागू करने में कोई भी सहयोग चाहिए होगा तो हमें बेहद ख़ुशी होगी।”

बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने बीते 3 साल पहले बजट में जनता क्लीनिक की घोषणा की थी। इसके तहत राजस्थान के 8 अलग-अलग जगहों पर जनता क्लीनिक बनाने की तैयारी की गई थी।और कोरोना महामारी के वजह से ये योजना रुक गया था।