टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 नवंबर 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें ‘कट्टर ईमानदार का ढोंग करने वाला’ करार दिया। गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने ‘शीश महल’ में राजशाही तरीके से ऐशो-आराम किया है, जबकि उन्होंने इसे जनता से छुपा रखा है।
विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के दस्तावेज़ों से यह खुलासा हुआ है कि अप्रैल 2022 के बाद से केजरीवाल के सरकारी आवास ‘शीश महल’ पर कोई भी काम नहीं हुआ। गुप्ता ने कहा, “यह सवाल उठता है कि जब यहाँ कोई काम नहीं हुआ, तो 2024 तक करोड़ों रुपये के महंगे सामान जैसे सोने की परत वाले कमोड और बेसिन किसने दिए?”
गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि जब केजरीवाल को यह महल खाली करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इन महंगे सामानों को अपने साथ ले लिया। उनका कहना था, “क्या यह किसी बड़े भ्रष्टाचार का सबूत था जिसे छुपाने की कोशिश की गई?”
बीजेपी नेता ने यह भी सवाल उठाया कि केजरीवाल को ये फायदे किसने दिए और इसके बदले में उन्हें क्या लाभ मिला। “क्या यह सब किसी राजनीतिक दबाव या समझौते के तहत किया गया था?” गुप्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि जिस व्यक्ति ने ‘ईमानदारी’ का झंडा बुलंद किया, वह असल में किस तरह की लग्जरी जीवनशैली जी रहा है।
इस दौरान, गुप्ता ने केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा, “अगर वे वाकई ईमानदार हैं, तो इन सभी सवालों का जवाब क्यों नहीं देते?”
केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी ने इस आरोप पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन दिल्ली की राजनीति में यह मुद्दा एक नया मोड़ ले सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।