‘जितने मेडल आज चीन और अमेरिका लेकर आते हैं, हमें उससे ज्यादा मेडल लेकर आना है’: अरविंद केजरीवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/06/2022): दिल्ली सरकार ने “मिशन एक्सीलेंस स्कीम” के तहत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आज चेक सौंपा हैं। इस स्कीम के तहत कुल 60 खिलाड़ियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेक दिए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने मेडल आज चीन और अमेरिका लेकर आते हैं, हमें उससे ज्यादा मेडल लेकर आना है। उसके लिए हमें जो भी करना पड़े हम करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने अभी दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुरूआत की है। हमने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन के साथ करार किया है। स्पोर्ट्स के मामले में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी मानी जाती है। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को खड़ा करने में वे हमारी मदद करेंगे ताकि हम इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जा सकें।

बता दें कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।