दिल्ली मेट्रो में घण्टों अटके रहे पैसेंजर, तीन दिनों में दो बार हुई दिक्कत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (9 जून 2022): दिल्ली मेट्रो दिल्ली के कामकाजी लोगों के आम जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, दिल्ली वालें कहते हैं कि हम अपने जीवन के आधे उम्र दिल्ली मेट्रो में सवारी करते हुए बिता देते हैं। लेकिन बृहस्पतिवार को दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ कि घण्टों यात्री परेशान होते रहे।

बृहस्पतिवार सुबह जैसे ही लोग अपने घर से दफ्तर निकले ठीक उसी समय ब्लू लाइन मेट्रो के परिचालन में समस्या आ गई, और 20-30 मिनट तक चारों तरफ लोगों की भीड़ लग गई, 20-30 मिनट वेटिंग टाइम लग गई। यही समस्या बीते सोमवार को भी आ गई थी जब पक्षी के टकराने की वजह से ओवरहेड वायर में दिक्कत आ गई थी, लगभग ऐसी ही दिक्कत आज भी आई।हलाकि दिल्ली मेट्रो से तुरन्त ठीक कर लिया।

यह दिक्कत यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच हुई थी, आपको बता दें कि यमुना बैंक स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन है।परेशानी लगभग सुबह 7 बजे से शुरू हुई, जिसे तकरीबन 10 बजे तक ठीक कर लिया गया।।