ट्रैफिक पुलिस को बीच सड़क पर सरेआम पीटने वाली महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (9 जून 2022): साउथ दिल्ली के देवली इलाके में ट्राफिक पुलिस के एक इंस्पेक्टर को बीच सड़क पर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, अब तिगड़ी थाने की पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। FIR आईपीसी की धारा 186,353,332,333,147,149,34 के तहत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है । पुलिस द्वारा उस महिला की भी गिरफ्तारी की गई है, जिसने पुलिस के साथ अभद्रता एवं मारपीट की थी।

गलत साइड से आने पर ट्रैफिक पुलिस ने रोका, तो पुलिस को पीटा

मामला बुधवार सुबह 10 बजे का है जब देवली मोड़ इलाके में लगी जाम को छुड़ाने पुलिस पहुंची। जहां एक स्कूटी पर सवार तीन लोग गलत दिशा से आ रहे थे, ट्राफिक पुलिस के इंस्पेक्टर ने जब रोका तो स्कूटी पर बैठी लड़की भड़क गई और TI पर हाथ छोड़ दी।

धक्का मुक्की के दौरान लड़की जमीन पर गिर गई, फिर सब ने मिलकर TI को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद अन्य सहयोगी ट्राफिक पुलिस द्वारा उन्हें बचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो उक्त लड़की ने लड़की होने का फायदा उठाकर गलती करने के बाद उल्टा ट्रैफिक पुलिस को ही मारने लगी।

सभी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।।