टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (4 जून 2022): शुक्रवार को कानपुर के बेकनगंज में जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों में उपजे विवाद और हिंसा के मामले में पुलिस ने की बड़ी कारवाही।
मामले में हुए तीन एफआईआर दर्ज
कानपुर हिंसा मामले में अबतक कुल तीन एफआईआर दर्ज किए गए हैं। जिसमें दो एफआईआर पुलिस के तरफ से तोड़फोड़ करने वालों पर कराई गई है, और एक एफआईआर मारपीट एवं तोड़फोड़ के शिकार हुए शख्स ने कराई है।
आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर
मामले में अबतक 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है वहीं 1000 अज्ञात लोगों पर एफआईआर कराए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अबतक कुल 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, उनके सम्पति पर चलाई जाएगी बुलडोजर।
वीडियो के आधार पर की जा रही है कार्रवाई
प्रदेश पुलिस के आलाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में वीडियो फुटेज और साक्ष्य मौजूद हैं। वीडियो फुटेज और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों पर की जाएगी कार्रवाई। इतना ही नहीं मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनके घर पर चलेगी बुलडोजर।।