जगत तारिणी माता मंदिर खडुल। 3 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभायात्रा ने 27 किलोमीटर की परिक्रमा की तय

टेन न्यूज नेटवर्क

पालमपुर, हिमाचल प्रदेश (04/06/2022): पालमपुर तहसील के खडुल में अवस्थित जगतारिणी माता मंदिर प्रांगण से मंदिर के रजत वर्ष के प्रांजल एवं पवित्र अवसर पर 3 किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , इस शोभा यात्रा ने 27 किलो मीटर की परिक्रमा तय की ॥ इस दौरान असंख्य भक्तों ने मातारानी के दरबार मे अपनी हाजिरी लगाई। जगह जगह शोभा यात्रा को रोक कर भक्तों ने पालकी में विराजमान माता रानी के दर्शन कर प्रसाद भी ग्रहण किया । केदार महादेव मंदिर में डॉक्टर राकेश शर्मा एवं आप की धर्मपत्नी इंदू शर्मा ने विशेष पूजा करी ।॥ शोभा यात्रा के परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने सरबत , चाय , पानी की सेवा भी करी ॥ राम , लक्ष्मण , सीता , महारानी आदि की झांकियाँ भी दिखाई दी॥

ज्ञात हो कि जगतारिणी माता मंदिर के रजत वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंदिर परिसर में 4 जून से 6 जून तक कई प्रकार के धार्मिक , खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत आज प्रातःकाल ब्रम्ह मुहूर्त में मंदिर प्रांगण से असंख्य भक्तों द्वारा 3 किलोमीटर की लंबी शोभायात्रा निकाली गई।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ राकेश शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी इंदु शर्मा द्वारा पूर्ण आस्थापूर्वक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथडोली में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा अर्चना की गई। साथ ही सभी भक्तों की शांति एवं समृद्धि के लिए कलश की पूजन की गई।

शोभायात्रा के दौरान पूरा परिसर एवं शोभायात्रा हेतु सुनिश्चित मार्ग ‘जय माता दी’ के नारों से गुंजायमान हो गया। सभी भक्तगण भक्ति के मधुर रस में सराबोर दिखे।।दिल्ली , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , पंजाब और हिमाचल के कोने कोने से भक्त दर्शन के लिए पहुँचे थे ॥