टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 मई 2022): हिंदुस्तान हमेशा ही आध्यात्म, साहित्य, दर्शन और चिंतन की भूमि रही है। धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो इस प्रांजल भूमि पर हमसबके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम अवतरित हुए, सम्पूर्ण विश्व के पथप्रदर्शक प्रभु श्री कृष्ण अवतरित हुए। साहित्य के क्षेत्र में हिंदुस्तान ने रामधारी सिंह ‘दिनकर’, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा, बैद्यनाथ मिश्र ‘यात्री’ सहित असंख्य साहित्यिक विभूतियों के रूप में वैश्विक पटल पर अपने हस्ताक्षर को अंकित किया है। दर्शन एवं चिंतन के क्षेत्र में हिंदुस्तान की इस पावन धरा पर रजनीश’ओशो’, चाणक्य, रविंद्रनाथ टैगोर सहित असंख्य विद्वानों का अवतरण हुआ। ठीक इसी प्रकार राजनीतिक पटल पर पंडित जवाहर लाल नेहरू, पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जैसे भारत रत्नों के नाम से भारतीय राजनीति उज्ज्वलित हो रही है। इन्ही भारत रत्न विभूतियों पर अंतरराष्ट्रीय काव्य ग्रंथ “भारत के भारतरत्न” के लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सुदर्शन न्यूज के सम्पादक एवं प्रबंध निदेशक सुरेश चव्हाणके ने टेन न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “साहित्यिक क्षेत्र ही किसी देश के आत्मा को जागृत कर सकती है।इसीलिए साहित्यिक क्षेत्र के लोगों को आगे आकर अपनी बात करनी चाहिए। बदलते हिंदुस्तान में जब काफी तेजी से सांस्कृतिक आक्रमण हो रहा है ऐसे समय में यदि सूचना साहित्यिक क्षेत्र से जाए तो अच्छी बात है।”
शिवाजी महराज की भवानी तलवार को लेकर जब उनसे प्रश्न पूछा गया, जिसपर जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि ” शिवाजी महाराज का तलवार जो लंदन में है ,उसको वापस जरूर लाना चाहिए और ना केवल तलवार बल्कि उनका जो सपना था हिंदुस्तान को हिन्दू राष्ट्र बनाने का वह भी पूरा होना चाहिए, और हमलोग इस काम को करने में पूरे जोरसोर से जुटे हुए हैं।”
ज्ञानव्यापि और ताजमहल को लेकर सुरेश चव्हाणके का बड़ा बयान
ज्ञानव्यापि को लेकर जब उनसे प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ” ज्ञानव्यापि के नीचे शिवलिंग है और यह बात हिन्दुस्तान के 100 करोड़ लोग जानते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ताजमहल तेजोमहालय है; कुतुबमीनार विष्णु स्तम्भ है; हिंदुस्तान के 36 हजार मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया गया।”
इस काव्य ग्रंथ का सम्पादन और कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार पाण्डेय, संस्थापक एवं अध्यक्ष द्वारा अपने अनोखे अन्दाज़ में में किया