उदयपुर में आयोजित कांग्रेस चिंतन शिविर में हुआ फैसला, सभी युवा और सभी नेता होंगे शामिल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/05/2022): कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि 2 अक्टूबर से कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी। दरअसल सोनिया गांधी ने आज रविवार को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हम 2 अक्टूबर से गांधी जयंती के दिन ‘राष्ट्रीय कन्याकुमारी टू कश्मीर भारत जोड़ों यात्रा’ शुरू करेंगे। सभी युवा और सभी नेता यात्रा में शामिल होंगे।

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए जो उनकी समस्या है उसे समझना चाहिए, हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन था उस कनेक्शन को फिर से बनाना पड़ेगा। जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी। जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से पूरा करेगी। ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है।

इसके अलावा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई, यूक्रेन में युद्ध हुआ है आने वाले समय में मुद्रा स्फ़ीति पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई जो RSS और BJP की विचारधारा है जो देश के लिए एक खतरा है और मेरी लड़ाई उस विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि जो हिंसा और नफरत ये फैलाते हैं उसके खिलाफ है, ये मेरी जिंदगी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे देश में इतनी नफरत फैल सकती है। हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां है, मैं इन शक्तियों से नहीं डरता हूं।