झूठी जानकारी देने में सरकार ने पाकिस्तान को भी छोड़ा पीछे: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06/05/22): कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को छिपाया है। WHO की स्टडी कह रही है की 47 लाख लोगों की मौत हुई है, सरकार पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा दे एवम् कोविड कमिशन का गठन करे जिसने सभी राजनैतिक पार्टी का हिस्सेदारी हो।

गौरव वल्लभ ने कहा की सरकार ने झूठी जानकारी देने में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। आपको बतादें की भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है, ये संख्या आधिकारिक आँकड़ों से क़रीब 10 गुना ज़्यादा है। हालाँकि, WHO के इस दावे पर भारत सरकार ने सवाल उठाए हैं।

भारत सरकार ने जो मौत का डाटा दिया है वो गलत है। गौरव वल्लभ ने कहा की सरकार इस पर माफी मांगे।