पानी आकाश से गिरे तो……..बारिश,
आकाश की ओर उठे तो……..भाप,
अगर जम कर गिरे तो………..ओले,
अगर गिर कर जमे तो………..बर्फ,
फूल पर हो तो………………..ओस,
फूल से निकले तो…………….इत्र,
जमा हो जाए तो………………झील,
बहने लगे तो………………….नदी,
सीमाओं में रहे तो…………….जीवन,
सीमाएं तोड़ दे तो…………….प्रलय,
आँख से निकले तो…………..आँसू,
शरीर से निकले तो…………..पसीना,
और
प्रभु के चरणों को छू कर निकले तो…………………….चरणामृत
( आज विश्व जल दिवस पर समर्पित )
Save WaterSave Life