Delhi: Green Delhi बनाने के लिए Summer Action Plan के तहत लगेंगे 36 लाख नए पौधे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (12/04/22): दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली को ग्रीन करने के लिए समर प्लान का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत 2022 में देश के दौरान ग्रीन कवर प्लान का पूरा खाका सरकार की तरफ से तैयार कर लिया गया है। गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली का 23% ग्रीन कवर एरिया, राष्ट्रीय मानक से भी ज़्यादा है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली को ग्रीन करने के लिए समर एक्शन प्लान के तहत 36 लाख नए पौधे लगाए जाएंगे। गोपाल राय ने बताया कि 29 लाख पौधे 19 विभाग द्वारा मिलकर लगाए जाएंगे और 7 लाख पौधे मुफ़्त बांटे जाएंगे। गोपाल राय ने दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपका कोई यादगार पल हो जैसे कि जन्मदिन या शादी की सालगिरह तो अपनी तरफ से दिल्ली के भीतर एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे दिल्ली को ग्रीन दिल्ली बनाया जा सके।

आगे उन्होंने कहा अगर आप सरकार के साथ मिलकर इस मुहिम में साथ देना चाहते हैं तो आज दिल्ली सरकार के तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जिस पर आप संपर्क साझा करके सरकार के इस अभियान से आप भी जुड़ सकते हैं। सरकार के तरफ से आपको किसी संस्था के जरिए जमीन मुहैया कराई जाएगी जिस जगह पर आप अपनी तरफ से एक पौधा लगा सकते हैं।

दिल्ली सरकार के तरफ से हेल्पलाइन नंबर 1800118600 जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव दर्ज करा सकता है। दिल्ली को ग्रीन करने के लिए अगर दिल्ली में आप भी एक पेड़ लगाना चाहते हैं तो आप उस नंबर से जुड़कर अपना सुझाव साझा कर सकते हैं।

श्री राय ने कहा कि दिल्ली सरकार पर्यावरण विभाग की तरफ से दिल्ली को ग्रीन बनाने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसमें डीटीसी, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), आरडब्लूए ऐसे हीं तमाम संस्था से जुड़कर दिल्ली सरकार इस मुहिम को चलाएगी।

आपको बतादें कि दिल्ली सरकार ने समर एक्शन प्लान तैयार किया है, इस प्लान के तहत गर्मी में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए एजेंसियां काम करेंगी। पूरे दिल्ली में आज से इस समर एक्शन प्लान की शुरुआत भी हो गई है।