अखिलेश अब नहीं रहेंगे सांसद, दिया इस्तीफा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 मार्च 2022): हाल ही में उत्तरप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुई है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में है सामाजवादी पार्टी।

आपको बता दें कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पूरे दमखम के साथ मैदान में थे।लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।राजनीतिक पंडितों की मानें तो सपा की हार का जिम्मेदार अखिलेश यादव का लखनऊ छोड़ दिल्ली में रहना अर्थात यूपी की सियासत को छोड़कर केंद्र की सियासत में सक्रियता है।शायद इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए अखिलेश ने अब पूरी तरह से प्रदेश की सियासत में सक्रिय होने का मन बना लिया है।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने अपना नामांकन करहल विधानसभा से किया था, जँहा उन्हें जीत मिली थी।वहीं अखिलेश पहले से ही आजमगढ़ से सांसद हैं, लेकिन अब उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, अब वो केवल करहल से विधायक रहेंगे।अखिलेश के साथ आजमखान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।आजम खान अब रामपुर सदर सीट से विधायक रहेंगे।।