टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/03/2022): पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रैली को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि बताइए पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए कि नहीं हुए, ऐसे नहीं पूरी ताकत से बताइए। उन्होंने कहा कि अगर मोदी का नसीब देश की जनता का काम आता है तो इससे बड़ी नसीब की बात क्या हो सकता है। इस बयान पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पूरी ताकत से ही बताएंगे कि 8 साल में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लूट से 26,00,000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब किसकी ‘बदनसीबी’ और ‘बदनीयती’ से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है? उन्होंने कहा कि चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन तक आप चुप रहे और फिर 6 दिन में ही पेट्रोल और डीजल पर 3.75 रुपए प्रति लीटर की लूट?
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “पूरी ताकत से ही बताएंगे- 8 साल में डीज़ल/पेट्रोल पर #TaxLoot से ₹26,00,000 CR मुनाफा कमाया।चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन चुप, फ़िर 6 दिन में ही पेट्रोल/डीजल पर ₹3.75/L की लूट? अब किसकी ‘बदनसीबी’ और ‘बदनीयती’ से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है?’
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो में कहा है, “बताइए पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए कि नहीं हुए, ऐसे नहीं पूरी ताकत से बताइए। क्या आपके जेब में पैसा थोड़ा बहुत बचने लगा या नहीं बचने लगा? क्या आपका फायदा हुआ या नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि अब हमारे विरोधी लोग कहते हैं कि मोदी नसीब वाला है इसलिए हुआ है। अब आप हमें बताइए कि आपको नसीब वाला या कम नसीब वाला चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चलो मान लिए कि नसीबवाला है लेकिन रुपए तो आपके जेब में बचा है। अगर मोदी का नसीब देश की जनता का काम आता है तो इससे बड़ी नसीब की बात क्या हो सकता है।”