6 दिन में 5वीं बार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हुआ इज़ाफ़ा, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/03/2022): देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम आदमी को रोज मंहगाई से जूझना पड़ रहा है। वहीं, लगातार 6 दिन में 5 वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत में 0.50 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि 6 दिन में अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल 3.70 और 3.75 रुपये की वृद्धि दर्ज किया गया है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमतों में 55 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल की कीमत 90.42 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 53 पैसे और 58 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत 113.88 रुपये प्रति लीटर और 98.13 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 95.00 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.53 रुपये और डीजल की कीमत 93.57 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि आप पेट्रोल और डीजल के दाम घर बैठे चेक कर सकते हैं। आपको पेट्रोल और डीजल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा।