137 दिन बाद हुई डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी, राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/03/2022): महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और जनता को महंगाई का चौतरफा मार झेलना पड़ रहा है। भारत में करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं रसोई गैस के सिलेंडर में भी पचास रुपए का इजाफा हुआ है और इससे पहले दूध के दामों में बढ़ोतरी हो चुका है। दरअसल राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए महंगाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है। अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘विकास’ करेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछेंगे तो वह कहेंगे की थाली बजाओ।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’ हट गया है। अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘Vikas’ करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao”

बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 78 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। सरकार ने घरेलू गैस की कीमतें भी 50 रुपये बढ़ा दिया है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 96.21 और 87.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 110.82 रुपये और 95.00 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 105.51 रुपये और 90.62 रुपये, चेन्नई में 102.16 रुपये और 92.19 रुपये प्रति लीटर है।