एनडीए ने मुकेश सहनी को कहा बाई-बाई! बिहार की सियायत गरम

टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली ( 19 मार्च 2022): बिहार की सियासत में सालोंभर कुछ ना कुछ उथल पुथल होती रहती है, जँहा कौन सी सियासी पार्टी कब सरकार में आ जाए यह कहना राजनीतिक पंडितों के लिए भी काफी मुश्किल काम होता है।एकबार फिर बिहार के सियासी गलियों में तापमान बढ़ा हुआ है, आपको बता दें कि इस बार सियासी तापमान बढ़ने का कारण है बिहार में होने वाले उपचुनाव।

ज्ञात हो कि बिहार के बोचहां सीट पर होनेवाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी के नाम का एलान किया है।जबकि यँहा पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी मुसाफिर पासवान ने जीत हासिल की थी।इसलिए मुकेश सहनी इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन भाजपा आलाकमान ने मुकेश सहनी के इस दावेदारी को नजरंदाज करते हुए अपने प्रत्याशी बेबी कुमारी के नाम का एलान कर दिया है।

अब बिहार के सभी सियासी पार्टियों एवं राजनीतिक पंडितों की नजर VIP के मुखिया और नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी पर है कि अब किस करवट बैठते हैं।क्या अब भी बिहार में एनडीए की सरकार रहेगी या फिर बिहार में फिर एकबार बड़ा सियासी उलटफेर होने वाला है।।