सीबीएसई ने टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, 26 अप्रैल से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11/03/2022): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के टर्म-2 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई ने बताया कि 26 अप्रैल, 2022 से परीक्षा शुरू की जाएगी और इसके लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर डेटशीट जारी कर दी गयी है। इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा और परिक्षाओं को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। इस बात की जानकारी सीबीएसई ने एक परिपत्र जारी करके दी है।

सीबीएसई ने जारी निर्देशों में कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हो गए था जिससे कि बच्चों की सीखने की क्षमता में कमी आयी है, इसलिए दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों में, दो परीक्षाओं के बीच अधिक अंतर दिया गया है। इसके साथ ही, सीबीएसई ने डेटशीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा है।

बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 जून को समाप्त होगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जून को होगी। अधिक जानकारी और डेटशीट जानने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जा सकते है।