टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (11/03/22): पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता से पंजाब के भावी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने दिल्ली में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान भगवंत मान ने 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को न्यौता दिया। इस अवसर पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा भी मौजूद रहे और उन्होंने भी सरदार भगवंत मान को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। वहीं, ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान 13 मार्च को अमृतसर में एक रोड शो करेंगे और प्रचंड जीत दिलाने और आम आदमी पार्टी के प्रति भरोसा जताने के लिए पंजाब की जनता का शुक्रिया ऐडा करेंगे।
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान से मुलाकात के उपरांत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे।’’
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पंजाब के लाड़ले बेटे और नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान जी से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के घर पर मुलाक़ात हुई। उन्हें जीत की बधाई दी और पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर अगले पांच साल में खरा उतरते हुए बड़े बदलाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं।’’
पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार गठन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज पंजाब के भावी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता से दिल्ली में मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरदार भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और पंजाब व पंजाब की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए दिन-रात काम करने का मंत्र दिए। इस दौरान पंजाब में सरदार भगवंत मान के नेतृत्व में नई सरकार के गठन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों पर भी चर्चा की गई।
पंजाब में प्रचंड जीत के बाद भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान की आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के दौरान पंजाब में मिले प्यार और आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास जताने के लिए वहां की जनता का आभार जताया गया। साथ ही, निर्णय लिया गया कि पंजाब की जनता से मिले आपार प्यार और विश्वास के लिए अमृतसर में 13 मार्च को एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के भावी मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। रोड शो के दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब की जनता का धन्यवाद भी करेंगे।