केजरीवाल सरकार के प्रयासों से 50 वर्ष बाद आरामबाग में बना आलिशान स्कूल: विधायक विशेष रवि

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (9/03/2022): आम आदमी पार्टी के करोलबाग विधायक विशेष रवि ने आरामबाग में आलीशान बिल्डिंग वाले स्कूल का बुधवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष बाद केजरीवाल सरकार के प्रयासों से आरामबाग में पक्का स्कूल बन पाया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामों का जादू है जिसके वजह से आज इस स्कूल में दाखिले की होड़ लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने शिक्षा को अनदेखा किया था जिसके कारण 1972 से सर्वोदय कन्या विद्यालय पोर्टा केबिन से चल रहा था। लेकिन केजरीवाल सरकार के प्रयासों से आरामबाग में 50 वर्षों बाद पक्का स्कूल बन पाया है। इस नए स्कूल की इमारत में गणित लैब, विज्ञान लैब और आधुनिक खेल मैदान जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि 7 साल पहले इस स्कूल के आस-पास कोई अभिभावक और बच्चा नहीं भटकता था लेकिन आज यहां पर दाखिले की होड़ लगी है। यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामों का जादू है जिसकी वजह से आज यहां दाखिले की होड़ लगी है।