दिल्ली-एनसीआर में कल रात से हो रही है बारिश, मौसम विभाग के अनुसार ठंड बढ़ने की संभावना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/01/2022): दिल्ली में शुक्रवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है। जिससे कि लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही है और बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी , तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि “दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) फारुखनगर, रेवाड़ी (हरियाणा), दिल्ली एनसीआर (छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) पलवल, औरंगाबाद (हरियाणा) तिजारा, अलवर (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। दिल्ली के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।”

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (9 जनवरी) तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। जनवरी महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है जिससे कि ठंड बढ़ने की संभावना है।