हिमाचल नहान में सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉस्पिटल से होगी करोरोना जंग

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने मदद का हाथ बढ़ाया है। मेजर जेनरल अतुल कौशिक के आग्रह पर ‘सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉस्पिटल’ बनाने की शुरुआत नहान में हो चुकी है ! सिक्स सिग्मा ने माता पद्मावती कॉलेज ओफ़ नर्सिंग को एक विशेष करोना फ़ील्ड हॉस्पिटल में बदल दिया है !

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयानक संकट में बदल चुकी है। अस्पताल भर चुके हैं, ऑक्सीजन सप्लाई कम पड़ रही है, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्यकार्यकारीधिकारी और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सिरमौर जनपद के नाहन स्थित माता पद्मावती कॉलेज आॅफ नर्सिंग में 50 बेड़ों की क्षमता का सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉस्पिटल (माइल्ड कोरोना केयर) बना दिया गया है ! इस कोविड केयर सेंटर में केवल उन्हीं मरीजों का इलाज किया जाएगा, जिनमें कोविड-19 बीमारी के लक्षण होंगे। उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के कोरोना विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की सहायता के लिए उपलब्ध है, जिससे पीड़ित को बेहतर इलाज मिल सकें। कोरोना संक्रमित हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों से टेलीफोन और वीडियो के माध्यम से परामर्श कर सकता है। जिन मरीजों को कोरोना बीमारी के लक्षण है। कोविड केयर सेंटर में एकांत (क्वारंटाइन) में रहने की व्यवस्था भी की गई है।

मुख्य सुविधाएँ :-

1. 50 करोनव बेड
2. डाक्टर् / नर्स/ फ़ार्मसिस्ट
3. ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेट्
4. 20 ऑक्सिजन सिलेंडर
5. कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी दवाइयां,
6. पल्स आॅक्सीमीटर,
7. नर्सिंग केयर की सुविधा
8. लैब टेस्टिंग
9. भोजन, पानी
10. पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग वार्डों की व्यवस्था,
11. मरीजों को उपचार के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा, जिसमें रोगियों को सुबह-शाम योगा भी कराया जाएगा।
12. होम आयसलेशन के लिए वर्चुअल काउंसलिंग

डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि डॉ. शौविक चंद्र दत्ता को सिक्स सिग्मा फिल्ड हॉसिप्टल का नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है। डॉ. दत्ता से 9830186608 पर संपर्क किया जा सकता है।

सी॰एम॰ओ॰ डा के॰के॰ पराशर व डी॰आर॰ओ॰ श्री नारायण सिंह चौहान भी सिक्स सिग्मा इस कार्य की तारीफ़ करते हुए, हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है !

जेनरल अतुल कौशिक ने कहा की…संकट की इस घड़ी में देवदूत बनकर सिक्स सिग्मा के डॉक्टर लोगों की मदद कर रहे हैं और दूसरों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। जेनरल अतुल कौशिक ने 200 पीपीई किट, एक ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेट भी इस सेंटर को दिये हैं !

नहान के ज़िला कलेक्टर श्री आर॰के॰pruthi ने सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर को हर सम्भव मदद करने का भरोसा व शुभकामनाएँ दी हैं और कहा इस समय हमारे डॉक्टर, फ़ार्मसिस्ट, नर्स देश के लिए किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं। इन सभी लोगों ने खुद को समर्पित कर दिया है… जो खुद से ज्यादा राष्ट्र की चिंता करते हैं। ये सभी लोग सबसे आगे खड़े हैं और डटकर इस विपत्ति का सामना कर रहे हैं… ऐसे में हमारा भी ये फर्ज बनता है कि हम उनके इस समर्पण का सम्मान करें।

नाहन के विधायक डॉॅ. राजीव बिंदल ने कोरोना महामारी के दौरान जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रहे सिक्स सिग्मा फ़ील्ड हॉस्पिटल को हर मदद करने का भरोसा दिया है !

श्री सचिन जैन, सीईओ – माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज ने सभी स्टाफ़, नर्स व पैरमेडिकल के लिए कैम्पस में ही रहने व खाने की व्यवस्था कर दी है और इस सेवा में हर कदम पर सपोर्ट कर रहे हैं !

करोना में वर्चुअल काउंसलिंग किसी वरदान से कम नहीं ! अब सिक्स सिग्मा के चिकित्सकों से फोन पर ले सकते है परामर्श, 24×7 जारी है निशुल्कु मेडिकल काउन्सलिंग ! रोगी इन डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं।

चिकित्सक का नाम व मोबाइल नंबर :
डॉ. कुलराज कपूर : 9910055422
डॉ. लोरीन गुजराल : 9818125535
डॉ. अनीता भारद्वाज : 8826116627
डॉ. जितेंद्र यादव : 9999698360
डॉ. सुखविंदर सिंह सग्गू: 9871056324
डॉ. पूर्ण चंद : 9958911321
डॉ. सुमित ग्रोवर: 9871264596
डॉ. देवराज: 9312504480
डॉ. राजेश शाह : 9825577882
डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव : 9818485441
डॉ. आर. के. गर्ग : 9871438960

करोना डॉक्टरो की विशेष टीम ने कोरोंना होमकेयर ऑनलाइन सर्टिफ़िकेट कोर्स भी चालू किया है, जिसे आप www.gihmdelhi.com पर जाकर join कर सकते हैं !