दिल्ली में मतदान की चाल पड़ी सुस्त, 4 बजे तक 42.29% वोटिंग दर्ज

DelhiElectionPolls : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। दिल्ली के 1.47 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल नई सरकार चुनने के लिए कर रहे हैं। दिल्ली में 4 बजे तक 42.29 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। अभी सिर्फ 2 घंटे की वोटिंग बाकी है।
राष्ट्रीय राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस, होमगार्ड सहित अर्धसैनिक बल के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं।
राज्य चुनाव मुख्यालय (कश्मीरी गेट) परिसर के प्रथम मंजिल पर बेहद महत्वपूर्ण कंट्रोल रूम स्थापित किया गया जिससे पूरी दिल्ली पर नजर रखी जा रही है। 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।