रमानरेश नवागतम संस्था द्वारा झुग्गियों क े बच्चों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देते हुए रमानरेश नवागतम संस्था द्वारा झुग्गिओं में रहे वाले तकरीबन 150 बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था की संस्थापक प्रियंका रावल ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के वंचित व पिछड़े लोगों को शक्षित करना है व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिसका सपना डा राममनोहर लोहिया ने देखा था।

आगे उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितो की मद्द के साथ उनके सुख दुख में शामिल होने उनके अंदर की हीन भावना को गायब करती है। गरीब बच्चे जो हमारे देश का भविष्य है। इन्हे उज्जवल भविष्य देने के लिए रमानरेश नवागतम संस्था लगातार प्रयासरत है।इस अवसर पर समिति की पदाधिकारियों की ओर से झुग्गी एरिया में रहने वाले बच्चों को मिठाईयां तथा अन्य उपहार बांटे गए व स्वन्त्रता दिवस के महत्व को बताया।

स्वन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर संस्था की मैनेजिंग डायरेक्ट रमा रावल, अनुराधा सिंह, ठाकुर प्रमोद सिंह,बंटी सिंह, सरिता,प्रिती आदि उपस्थित थे।।