अडानी विवाद पर ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी | क्या कहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 फरवरी 2023): अडानी विवाद को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। अडानी विवाद को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में जुटी हुई है, विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर है।

बता दें कि संसद में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने एक स्वर में मोदी सरकार को अडानी विवाद पर घेरने का प्रयास किया है।

इस मामले को लेकर हैदराबाद के सांसद और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से मुखातिब होते हुए ओवैसी ने कहा है कि ” अगर हिंडनबर्ग के लोग भारत में होते तो अब तक उन पर UAPA लग गया होता। हमारी मांग है कि अडानी मामले में जांच होनी चाहिए लेकिन यह सरकार का काम है। भारत के बैंकों को चूना लगाकर भागने वाले 28 लोगों की सूची में किसी भी मुग़ल-ए-आज़म का नाम नहीं है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली”