भारत के अंदर बैठा भयावह पाकिस्तान
पुलवामा में हमला होने के बाद, मोदी देश के सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखो और अपनी कैबिनेट की मीटिंग करके अगले दिन सर्वदलीय बैठक बुलाते है, सर्वदलीय बैठक में हर दल प्रमुखों को भारत देश पे आयी इस आतंकी आपदा के बाद भारत के अगले स्टैंड की जानकारी बताई जाती है!!
उसके ठीक बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्री दौड़ता भागता यूएन से हस्तक्षेप करने की मांग करता है,
वहां दाल नही गलती तो इमरान खान टीवी पे आता है,
और उस से बात नही बनती तो डेस्परेट होकर महबूबा मुफ्ती का बयान आ जाता है,
इमरान को एक मौका और देना चाहिए!!
मैडम मतलब मौका नही देने की बात तो हो गयी थी न,
तभी आप एक मौका और मांगने लगी!!
इस बीच मोदी पाकिस्तान को अन्य देशों के सामने बेनकाब करना शुरू कर देते हैं और वैश्विक स्तर से भी भारत के लिए समर्थन जुटा लेते है,
हर देश इसमें भारत के साथ एकजुट होने लगता है!!
इन सब घटनाओं के बीच सबसे पहले प्रशांत भूषण आकर आदिल अहमद डार को भारतीय सेना का सताया हुआ बताकर उसके लिए माहौल बनाकर सिम्पेथी जुटाने की कोशिश करता है,
राष्ट्रवादी जनता जो इस हमले से उद्वेलित, व्यथित और चिंतित है वो इसको हर सोशल मीडिया पे अपने स्तर पे मुंह तोड़ जवाब देती है!!
फिर आती है इनकी नई पोस्टर गर्ल शहला रशीद!!
वो लोगो को ट्वीट कर कर के कश्मीरी लड़कियों और कश्मीरियों पे देश के भिन्न भिन्न कोने पे हो रहे हमले अफवाहें फैलाती है, लेकिन इस मामले पे संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस उत्तराखंड के बारे में फैलाई एक अफवाह को लेकर शहला पे जुर्म दर्ज कर लेती है!!
इस की टीम ताबड़तोड़ फर्जी वीडियो वायरल कर सेना द्वारा और भारत के लोगो द्वारा कश्मीरियों पे हो रहे अत्याचार का प्रोपोगेंडा सेट करने की कोशिश करते हैं,
लेकि सारा मामला फेल होता देख एंट्री मारते हैं इनके तीन सबसे मारक शस्त्र बरखा, रविश और अभिसार!!
वो जानबूझ कर शोक में डूबे गुस्से से भरे लोगो को उद्वेलित करते हैं ताकि इन को गालियां दी जाए, लोग गालियां देते भी हैं, जाहिर सी बात है फिर खबरे बना कर इसको राष्ट्रवादी बेलगाम विचारधारा, मोदी के गुंडों की गुंडागर्दी जैसी स्टोरी बनाई जाती है!!
मामला एफआईआर तक पहुँचता है और ये तीनो वही लोग हैं जो सेना पे पत्थरबाजी करते लोगो पे कार्यवाही न कर बातचीत कर मसला सुलझाने का ज्ञान बांटते फिरते हैं!!
अचानक उत्तरप्रदेश के 15 जिलों के एसपी बदले जाते हैं, इन में अधिकतर ऐसे जिले हैं जिन्हें आप मिनी पाकिस्तान भी कह सकते हैं!!
आज निर्वाचन आयोग हालातो का जायजा लेने कश्मीर जाता है और निर्वाचन आयोग के लौटने से पहले केजरीवाल अपने एक पॉलिटिकल एजेंडा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना जिसकी उसे पिछले कई साल से याद तक नही आई, उसे लेकर 1 मार्च से भूख हड़ताल पे बैठने का फरमान जारी कर देता है!!
कड़ियों से कड़िया मिलाते जाइये, कोई भी बयान बेवजह नही दिया जाता