चारा घोटाला मामले में लालू यादव दोषी करार, 3 जनवरी को होगा सजा का ऐलान

रांची। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है. मामले में लालू समेत 15 लोगों को दोषी करार दिया गया है. वहीं, इस मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, ध्रुव भगत समेत सात लोगों को बरी कर दिया गया है. अब इस मामले में दोषी करार दिए गए लालू समेत 15 लोगों के सजा का ऐलान तीन जनवरी को होगा.

सजा के ऐलान होने तक लालू पुलिस हिरासत में रहेंगे. रांची की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद लालू समर्थकों में मायूसी छा गई. फैसला आने के बाद आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है.