Traders should be aware about raids by bogus journalists with police to extort money

जरूरी सूचना —
ये खबर हर दुकानदार तक पहुंचाए ।
दिवाली पर कुछ लोग बाज़ारो में दूसरे पत्रकारों का नाम लेकर घूम रहे है और ईन दिनों में मिठाई के दुकानदारों को डराकर हर साल उगाही करते है। जब तक SDM और फ़ूड अधिकारी साथ न हो किसी मीडिया को छापेमारी के हक नही भले ही वो असली पत्रकार क्यो न हो फर्जी तो दूर की बात । कुछ फर्जी पत्रकार एक दो पुलिस वालों को साथ मे लेकर इस तरह की छापेमारी करते है और गरीब दुकानदार डरकर उनको पैसे दे देता है । ऐसे लोगो की वीडियो या फोटो जरूर बनाये और तुरन्त 100 नम्बर कॉल करें कुछ पुलिस वाले बिना थाने में बताए ऐसे कामो में लिप्त होते है । कई जगह अकेले फर्जी पत्रकार होते है । असली पत्रकारों को असली खबरो से फुर्सत नही वे इस तरह की खबरों पर शायद ही निकलते है उनको आपकी दुकान के विसुअल्स करने का हक नही है । मीडिया संस्थान भी प्राइवेट दुकान है। हर तीसरी गली में लोकल अखबार रजिस्टर्ड है और इनमे से कुछ ऐसी ही उगाही करते हैं ।
आपसे मिठाई या पटाखों के नाम पर विसुअल्स बनाकर उगाही वाले आये तो तुरन्त पुलिस कॉल करें उनकी वीडियो तुरन्त वायरल करें ।
आपके वीडियो बनाने लगते ही वे अपना नकली नाम नही बताएंगे और भागने लगेंगे । भागने न दे बल्कि सभी लोग इक्कठे होकर उनका इंतजाम करें