युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली सरक ार लगाएगी मेगा जॉब फेयर

युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली सरकार मेगा जॉब फेयर लगाएगी। 7-8 नवंबर को लगने वाले इस फेयर के लिए सरकार की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में 100 से अधिक निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी। यह सरकार की तरफ से आयोजित किया जाना वाला दूसरा बड़ा जॉब फेयर होगा। इससे पूर्व हुई नियुक्तियों को लेकर दिल्ली सरकार ने निजी कंपनियों के साथ बैठक की। कंपनियों से नियुक्त प्रक्रिया के बाद आने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा गया ताकि जॉब फेयर के बाद की परेशानियों को दूर किया जा सके। कंपनियों ने बताया कि आवेदन करने के बाद आवेदक अच्छी कंपनियों के पास ही जाते हैं। इसके लेकर भी जॉब फेयर में सरकार की स्पष्ट नीति होनी चाहिए और आवेदक को अधिक से अधिक 4 कंपनियों से ही मिलने का मौका दिया जाना चाहिए।दिल्ली सरकार ने नियमित अंतराल पर रोजगार मेला आयोजित करने के लिए एक पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर आवेदक व कंपनियों को जोड़ा गया है। जहां आवेदन कर्ता अपनी कंपनी का चयन क सकते हैं और कंपनियां अपनी आवश्यकतानुसार अपने के लिए कर्मचारी चुनाव कर सकती है। इस पर जॉब सिकर को भी अपनी डिटेल सूचना (जैसे , एजुकेशनल क्वालिफिकेशन , कार्य अनुभव इत्यादि ) जॉब-फेयर पोर्टल पर होता है। इससे नियोक्ता एवं जॉब सिकर दोनों को आसानी हो रही है।