“GST की ऊंची दरों और जटिल प्रावधानों के विरोध में 30 जून को दिल्ली बन्द “

GST की ऊँची दरों और इसके जटिल नियमों को लेकर दिल्ली के व्यापारियों का विरोध तेज हो गया है और कारोबारियों के शीर्ष संगठन " चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इण्डस्ट्री " (CTI) ने 30 जून को दिल्ली बन्द की घोषणा की है।

आज कनॉट प्लेस में CTI की ओर से एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली की लगभग 50 ट्रेड एसोसिएशन्स ने हिस्सा लिया और सभी कारोबारियों ने GST की ऊँची दरों और जटिल नियमों का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से 30 जून को दिल्ली व्यापार बन्द करने का फैसला किया। CTI के पदाधिकारियों ने बताया कि कारोबारी GST के समर्थन में हैं , हमारा विरोध GST की ऊँची दरों औऱ कुछ जटिल नियमों को लेकर है, हम GST कॉंउंसिल से मांग करते हैं कि GST की ऊँची दरों को कम व तर्कसंगत किया जाये। इसके साथ ही GST में रिटर्न प्रक्रिया, रिवर्स चार्ज, पेनल्टी आदि से संबन्धित दिक्कतों को भी दूर किया जाये।

आज दिल्ली की लगभग 30 बड़ी ट्रेड एसोसिएशन्स ने 30 जून को दिल्ली बन्द का समर्थन किया और जल्दी ही बाकी ट्रेड एसोसिएशन्स भी दिल्ली बन्द को अपना समर्थन देंगी।