आम आदमी पार्टी कार्यालय में पुलवामा में श हीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से शहीदों की आत्मा के लिए शांति और उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

केजरीवाल ने कहा शहीदों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आज पूरा देश बड़े ही गुस्से में हैं और देश की जनता अपने शहीदों का बदला जरूर लेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे। गोपाल राय ने पुष्प अर्पित करके शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की।

श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के नेताओं, विधायकों एवं पार्षदों के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

अंत मे जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।