अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने मनाया युवा दिवस ।

अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेेकानन्द की जयन्ती को युवा दिवस के उपलक्ष्य में डीयू,जेएनयू,जामिया मिलिया इस्लामिया आदि शैक्षणिक संस्थानों में पुष्पांजलि,परिचर्चा,कवि सम्मेलन,रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर पूरे सप्ताह एबीवीपी अनेक कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी | विश्व में सर्वाधिक युवा देश भारत का हर युवा अपनी शक्ति राष्ट्र के निर्माण में बेहतर ढंग से लगाये इसलिए एबीवीपी युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका हेतु कृतसंकल्प है | एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भरत खटाना ने कहा कि -" विवेकानन्द जी द्वारा भारतीय संस्कृति के विषय में प्रसारित ज्ञान हर युवा के लिए प्रेरक एवं वर्तमान समय में प्रासंगिक है |वर्तमान समय में जातिवाद तथा गलत सूचनाओं के आधार पर कुछ नेताओं द्वारा युवाओं को लगातार भड़काने की कोशिश हो रही है,जिसे युवाओं को समझकर अपना ध्यान सकारात्मक दिशा में केन्द्रित करने की आवश्यकता है | भारत २१ वीं सदी में विवेकानन्द जी के सपने के अनुरूप सम्पूर्ण विश्व में अपना परचम लहराने में अवश्य सफल होगा,इसके लिए युवाशक्ति प्रयासरत है |"आज ‘युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करी और स्वामी विवेकानंद जी के ऊपर अपने विचार व्यक्त करे।

मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय (सांध्य) में भी इसी तरह एक कार्यक्रम अयोजित किया जिसमें दिल्ली प्रदेश मंत्री भरत खटाना जी ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से अवगत कराते हुए संबोधित किया औऱ उनके बताए रास्ते पर चलने का आग्रह किया।साथ ही रामजस कॉलेज में भी गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमे एबीवीपी दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने छात्रो को सम्बोधित किया वही कॉलेज प्रिंसिपल भी मौजूद रहे ,साथ ही आर्ट्स फैकल्टी पर रक्तदान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमे करीब 150 यूनिट रक्तदान किया ,इसी तरह डीयू के सभी कॉलेजो में गोष्ठी एवं पुष्पाजंलि का कार्यक्रम आयोजन हुऐ । भरत खटाना ने बताया की अभी और ये कार्यक्रम 23 जनवरी तक चलेंगे और सोमवार को साउथ कैंपस के कार्यकर्ता एक शोभा यात्रा का भी आयोजन करेंगे ।