हैदराबाद। तेलंगाना में 43 साल के एक व्यक्ति ने दो दलितों को कथित रूप से धमकी दी और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. दलितों को तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक छोटे तालाब में घुसने को मजबूर किया गया. कथित घटना का यह वीडियो सितंबर में जिले के नवीपेट मंडल के अभानगापतनम गांव का है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और टेलीविजन चैनलों पर इसे दिखाया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दो दलितों को छड़ी से पीटते हुए गंदे पानी के गड्ढे में डुबकी लगाने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो में दोनों दलित हाथ जोड़ें मिन्नतें करते दिख रहे हैं, लेकिन रेड्डी लगातार धमकी दे रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है.
नवीपेट थाने के उपनिरीक्षक जे. नरेश ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद, मदीगा रिजर्वेशन पोराटा समिति ने पुलिस से गुहार लगाई और एक शिकायत दर्ज की.
उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर एक स्थानीय कारोबारी भरत रेड्डी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अजा अजजा कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. रेड्डी ने कथित रूप से दो कृषि श्रमिकों को धमकी दी और उन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया.