चांदनी चौक लोकसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल का दावा, दिल्ली में बीजेपी का जलवा कायम

रंजन अभिषेक, संवाददाता

टेन न्यूज नेटवर्क

चांदनी चौक (10 मई 2024): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रवीण खंडेलवाल पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जय प्रकाश अग्रवाल (जेपी अग्रवाल) को अपना प्रत्याशी बनाया है। चांदनी चौक लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। यह सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट में शामिल है।

जनसंपर्क के दौरान टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि, विजय सुनिश्चित है। वहीं उन्होंने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के विषय में कहा कि, वो काफी बुजुर्ग और वरिष्ठ नेता हैं, हम सभी उनका सम्मान करते हैं। वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे उन्हें जबरन चुनाव लडा दिया गया है। आप – कांग्रेस गठबंधन पर प्रवीण खंडेलवाल बोले कि, जो आम आदमी पार्टी कांग्रेस को हमेशा गाली देती थी आज कांग्रेस उसके साथ गठबंधन में हैं। इस बात से ही यह स्पष्ट है कि वो चुनाव हार चुके हैं।

प्रवीण खंडेलवाल ने बीजेपी के पुराने रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर कहा कि, ये जनता के ऊपर छोड़ता हूं कि मतों का अंतर क्या होगा। लेकिन विजय सुनिश्चित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एकबार 400 पार के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।