टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवंबर, 2024): दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle Policy) पॉलिसी को फिर से शुरू करने का ऐलान किया। यह पॉलिसी अब 31 मार्च 2025 (March 31, 2025) तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसे दिल्ली की जनता के लिए बड़ी जीत बताया और कहा कि 1 जनवरी 2024 (January 1, 2024) के बाद खरीदे गए ई-वाहनों (E-Vehicles) की सब्सिडी (Subsidy) सीधे खरीदारों के बैंक खातों (Bank Accounts) में भेजी जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने कहा कि इस पॉलिसी पर साजिशन (Conspiracy) रोक लगाई गई थी, लेकिन अब इसे फिर से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पॉलिसी के तहत ई-वाहन खरीदने वालों को सब्सिडी (Subsidy) के साथ रोड टैक्स (Road Tax) में भी छूट (Exemption) दी जाएगी।
आतिशी ने कहा, “2019-20 में दिल्ली में रजिस्टर्ड गाड़ियों (Registered Vehicles) में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की संख्या केवल 4% थी, लेकिन 2023-24 में यह बढ़कर 12% हो गई, जो देश (India) में सबसे ज्यादा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की इस पॉलिसी की पूरे देश में सराहना (Appreciation) हुई, लेकिन साजिश रचकर इसे बंद करने की कोशिश की गई।”
उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य राज्यों (Other States) में ऐसी पॉलिसी (Policy) लाने में असफल रहने वाली पार्टियों (Political Parties) ने दिल्ली सरकार के कामों में बाधा (Obstruction) डालने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “पिछले 10 महीनों में ईवी (EV) खरीदने वालों को सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट नहीं मिली, लेकिन अब यह फिर से शुरू हो गई है।”
दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) ने पॉलिसी को 31 मार्च 2025 (March 31, 2025) तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 1 जनवरी 2024 (January 1, 2024) से अब तक खरीदी गई ई-वाहनों की सब्सिडी भी जारी की जाएगी।
सीएम आतिशी ने जनता से अधिक से अधिक ई-वाहन (E-Vehicles) खरीदने की अपील करते हुए कहा कि यह कदम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त (Pollution-Free) बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण (Pollution) के खिलाफ इस लड़ाई (Fight Against Pollution) में पूरी तरह प्रतिबद्ध (Fully Committed) है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।