टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (23 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, जिसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हुई। कुछ ही समय में चुनावी रुझान सामने आने लगे।
इन सीटों पर मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझंवा और करहल शामिल हैं।
भाजपा ने 7 सीटों पर बढ़त बनाई:
गाजियाबाद, खैर, मझंवा, कुंदरकी, कटेहरी, फूलपुर और मीरापुर में भाजपा आगे चल रही है।
सपा का प्रदर्शन:
करहल और सीसामऊ में समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाई। विशेष रूप से सीसामऊ सीट पर सपा ने निर्णायक जीत दर्ज कर ली है।
बता दें कि सभी 9 सीटों पर 21 नवंबर को मतदान हुआ था। इन उपचुनावों में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। मतगणना के अंतिम परिणाम जल्द आने की संभावना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।