टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (20 नवंबर 2024): दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन (Food and Supplies Minister Imran Hussain) ने फातिमा अकादमी (Fatima Academy) द्वारा आयोजित फॉरएवर इवेंट (Forever Event) प्रदर्शनी का दौरा किया और महिला उद्यमियों (women entrepreneurs) के प्रयासों की सराहना की। यह प्रदर्शनी दिल्ली के वॉल्ड सिटी क्षेत्र (Walled City Area) में आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं द्वारा बनाए गए पारंपरिक आभूषण (traditional jewelry), सूट (suits), हस्तनिर्मित लेख (handmade articles), बैग (bags), ज्वेलरी (jewelry), स्टेशनरी (stationery) और दैनिक उपयोग की वस्तुओं (daily use items) की विविध रेंज का प्रदर्शन किया गया।
मंत्री इमरान हुसैन ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि महिला उद्यमिता (women entrepreneurship) से महिलाएं आत्मनिर्भर (self-reliant) बन रही हैं और अब वे नौकरी प्रदाता (job providers) भी बन रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वुमन आंत्रप्रेन्योरशिप (woman entrepreneurship) पारंपरिक रूढ़ियों (traditional stereotypes) को तोड़ते हुए महिलाओं को अपने सपनों (dreams) को पूरा करने का अवसर दे रही है। इस प्रदर्शनी ने लोकल उत्पादों (local products) को प्रमोट करने और सामुदायिक प्रतिभाओं (community talents) को एक मंच (platform) प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) (Delhi Skill and Entrepreneurship University – DSEU) के वुमन वर्क्स प्रोग्राम (Women Works Program) की भी सराहना की, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर (self-reliant) बनाने के लिए ट्रेनिंग (training) प्रदान कर रहा है। मंत्री ने आयोजकों एजाज नूर (Ajaz Noor), मो. जावेद (Mohd Javed) और फरजाना (Farzana) के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
फॉरएवर इवेंट प्रदर्शनी (Forever Event Exhibition) ने शॉपिंग (shopping), सांस्कृतिक प्रदर्शनी (cultural exhibition), फैशन शो (fashion show), फ़ूड स्टॉल (food stalls) और इंटरएक्टिव गेम्स (interactive games) का संयोजन किया, जिससे उपस्थित लोगों को एक अविस्मरणीय अनुभव (memorable experience) मिला। इस कार्यक्रम ने न केवल स्थानीय उद्यमियों (local entrepreneurs) को बढ़ावा दिया, बल्कि महिलाओं के बीच आत्मविश्वास (confidence) और एकजुटता (unity) की भावना भी बढ़ाई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।